लखीमपुर-खीरी: ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर-खीरी: ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ग्राम पंचायत बाजूडीह कोरैय्या आल के ग्राम पंचायत अधिकारी धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने साढ़े आठ लाख रुपये का भुगतान न करने पर आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ग्राम पंचायत बाजूडीह कोरैय्या आल के ग्राम पंचायत अधिकारी धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने साढ़े आठ लाख रुपये का भुगतान न करने पर आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर के मोहल्ला गोविंद नगर सलेमपुर निवासी संतोष कुमार सिंह ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल राजवंशी के कहने पर ग्राम पंचायत बाजूडीह, कोरैय्या आल में सामुदायिक शौचालय एवं कायाकल्प के अन्तर्गत प्राथमिक पाठशाला कोरेय्याआल में इंटरलॉकिंग कार्य 2020-21 में कराया था, जिसका करीब 75 हजार रुपये बकाया है।

ग्राम पंचायत रूखिया में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया, जिसमें उन्हें सिर्फ करीब एक लाख रुपये की निर्माण सामग्री दी गई थी, जबकि उसका इस निर्माण कार्य में करीब सात लाख 75 हजार रुपये खर्च हुआ है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे हैं। वह कभी डोंगल कार्य नहीं करने की बात कहते हैं तो कभी कहते हैं कि खाते से रुपये नहीं निकल पा रहे हैं। खाते से रुपये निकालने पर भुगतान करने के बात कह टाल मटोल कर रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 24 सितंबर 2021 को इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से भी की थी, लेकिन दोनों अधिकारियों से आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला। एसपी संजीव सुमन ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सदर को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एसपी के आदेश पर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सदर।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: 15 जुलाई को गन्ना किसान करेंगे बड़ा आंदोलन