हल्द्वानी: आज शाम अमृत विचार अखबार का स्थापना दिवस होगा बेहद खास, आ रहे हैं ना आप ?

हल्द्वानी, अमृत विचार। सात जुलाई यानि आज हल्द्वानी नगरी में मौका है अमृत विचार अखबार के स्थापना दिवस का.. इस खास शाम को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी भी आपके अपने अखबार अमृत विचार के प्रथम स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सात जुलाई यानि आज हल्द्वानी नगरी में मौका है अमृत विचार अखबार के स्थापना दिवस का.. इस खास शाम को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी भी आपके अपने अखबार अमृत विचार के प्रथम स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एमबीपीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड गायिका ऋतु पाठक, सिने कलाकार मुकेश जे भारती, मंजू भारती, भाभी जी घर पर हैं के स्टार कलाकार टिल्लू यानि सलीम जैदी, सोमा राठौर के अलावा सिमरन आहूजा, डेजी वजरानी भी अपनी मौजूदगी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
तो फिर देर किस बात की है कि आप भी अपने परिजन और दोस्तों के साथ इस खास समारोह का हिस्सा बनने के लिए एमबीपीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में शाम सात बजे तब तक आना न भूलिएगा। और हां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है। आप फ्री इंट्री के साथ दैनिक अमृत विचार अखबार की खुशियों में शामिल हो सकते हैं।