मुरादाबाद : युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर मुकदमा
मुरादबाद, अमृत विचार। निकाह के बदले धर्म परिवर्तन करने की शर्त के गंभीर आरोपों से घिरे एक युवक के खिलाफ मुगलपुरा पुलिस ने मंगलवार रात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सीओ कोतवाली के मुताबिक मंगलवार को एक युवती ने मुगलपुरा …
मुरादबाद, अमृत विचार। निकाह के बदले धर्म परिवर्तन करने की शर्त के गंभीर आरोपों से घिरे एक युवक के खिलाफ मुगलपुरा पुलिस ने मंगलवार रात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सीओ कोतवाली के मुताबिक मंगलवार को एक युवती ने मुगलपुरा पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी। इस दौरान पीड़ित युवती ने गलशहीद थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब अली पुत्र मुनव्वर पर निकाह के बदले धर्म परिवर्तन करने का आरोप मढ़ा। इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोपी ने 80 हजार रुपये हड़प कर जाने का भी आरोप लगाया। युवती द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर ही थी।
इधर, बुधवार की सुबह 11 बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर मामले में हीलाहवाली करने का आरोप मढ़ा। तब थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले में देर रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले में फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ जारी है। हालांकि उसने कोई खास जानकारी नहीं दी है। इस दौरान महानगर संयोजक अश्वनी ठाकुर ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को नजरंदाज करने का आरोप मढ़ा। कुछ कार्यकर्ताओं को थाने पर बैठाए जाने के भी आरोप लगाए गए। पीड़िता को न्याय दिलाने में बजरंग दल महानगर सह-संयोजक दिनेश प्रजापति, महानगर विधार्थी प्रमुख अक्षत महरोत्रा, महानगर सह मंत्री अनिल कठेरिया महानगर प्रचार प्रमुख सकार भटनागर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज ने लांच किया मुरादाबाद में लवेर का क्लीनिक