बरेली: व्यापारी बोले- कुतुबखाना में पुल की जरूरत नहीं
अमृत विचार, बरेली। कोहाड़ापीर- कुतुबखाना में पुल की जरूरत नहीं है। थोड़ी दूरी पर शहामतगंज पुल बना है। वहां से चार पहिया वाहन निकल रहे हैं। पुल के नाम पर उच्चाधिकारियों को भ्रमित करके बड़ा घोटाला करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। कारोबार डूबा और परिवार प्रभावित हुआ तो इसे बचाने के लिए व्यापारी …
अमृत विचार, बरेली। कोहाड़ापीर- कुतुबखाना में पुल की जरूरत नहीं है। थोड़ी दूरी पर शहामतगंज पुल बना है। वहां से चार पहिया वाहन निकल रहे हैं। पुल के नाम पर उच्चाधिकारियों को भ्रमित करके बड़ा घोटाला करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। कारोबार डूबा और परिवार प्रभावित हुआ तो इसे बचाने के लिए व्यापारी और इनके कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे। कुतुबखाना में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात व्यापारी नेता चरणजीत सिंह ने कही। बैठक में अफसरों की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन और हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला लिया गया है।
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि पुल बनाने के लिए उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पहले पुल की नपाई गलत कर फर्जी नक्शा बनाया गया। गलियों के अंदर गलत तरीके से लाल पीले निशान लगाए गए। व्यापारियों को गलत जानकारी दी गई कि आपकी दुकान के सामने पिलर नहीं आएगा। यह भी आरोप लगाया कि सेतु निगम की सर्वे टीम ने बाजार में व्यापारियों से रिश्वत ली और गलत रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों तक पहुंचाई। कहा कि कुतुबखाने पर पुल बनने की आवश्यकता नहीं। व्यापार को बढ़ाने के लिए सुंदर लाइट लगवाएं, मेट्रो चलवाएं , जिससे व्यापार में वृद्धि हो बैठक में पुल का प्रस्ताव निरस्त करने की बात कही गई। नदीम शम्सी, दीपक अग्रवाल, रौनक जोली, पंकज बिग, अजीम, नवनीत सिंह, यशदीप रस्तोगी, रिजवान खान, दलजीत सिंह, गुरवेजसिंह, अमन अदलखा, नितिन अग्रवाल, शाहनवाज, मोहित चावला आदि रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: अधेड़ की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार