बरेली: स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और पौष्टिक खुराक जरूरी

अमृत विचार, बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में महिलाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य मेला ”स्वस्थ नारी शक्ति हमारी” के दूसरे दिन का उद्घाटन पूर्व जिला न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने किया। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने शारीरिक व्यायाम और पौष्टिक खुराक पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज ज्यादातर महिलाएं जंक …
अमृत विचार, बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में महिलाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य मेला ”स्वस्थ नारी शक्ति हमारी” के दूसरे दिन का उद्घाटन पूर्व जिला न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने किया। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने शारीरिक व्यायाम और पौष्टिक खुराक पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज ज्यादातर महिलाएं जंक फूड के प्रति आकर्षित हो रही हैं। इससे भूख तो शांत हो जाती है लेकिन कोई पौष्टिक तत्व हासिल नहीं होते।
इसी वजह से वजन बढ़ता है और बीमारियां घेर लेती हैं। स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम के लिए एक घंटा निकालना चाहिए। कैंप के दूसरे दिन पौने चार सौ महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। सभी को कैंसर स्क्रीनिंग, शुगर, ईसीजी और हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच के साथ ओपीडी जांचों पर 20 फीसद की छूट भी मिली। सभी को पोषण आहार, कैल्शियम, आयरन और विटामिन टेबलेट भी निशुल्क प्रदान की गईं। इससे पहले मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने पूर्व जिला जज का स्वागत किया।
स्वास्थ्य मेले में महिलाओं में बढ़ते कैंसर के कारण और जागरूकता पर परिचर्चा हुई। इसमें डा. शांति शाह और डा. राशिका सचान ने मरीजों और तीमारदारों को जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब दिए। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, प्रिंसिपल डा. एसबी गुप्ता, डा. नीलिमा मेहरोत्रा और डा. तनु अग्रवाल मौजूद मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अधेड़ की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार