गोरखपुर : साजिश कर की गयी थी दारोगा के बेटे की हत्या, मामले में एक और गिरफ्तार

गोरखपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बीते सोमवार की देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर दारोगा पुत्र रोहित सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने आज एक और वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार पासवान उर्फ मुन्ना पुत्र रामचन्द्र पासवान निवासी दुर्गाबाडी रोड निकट गंगेज होटल थाना कोतवाली गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ पर …
गोरखपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बीते सोमवार की देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर दारोगा पुत्र रोहित सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने आज एक और वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार पासवान उर्फ मुन्ना पुत्र रामचन्द्र पासवान निवासी दुर्गाबाडी रोड निकट गंगेज होटल थाना कोतवाली गोरखपुर को गिरफ्तार किया है।
जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि सोमवार की रात हम लोग मानस टाकिज के पीछे शैलेन्द्र यादव के मकान पर दावत खा रहे थे। उसी समय हमारे दोस्त काजन मिश्रा पुत्र स्व. राम बिहारी मिश्रा निवासी अलीनगर चौबे टोला थाना कोतवाली गोरखपुर द्वारा एक युवक रोहित सिंह पुत्र रामाकान्त सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी मोहल्ला इलाहीबाग थाना कोतवाली, जो मूल रूप से ग्राम ताडी बाडा गांव (पुरैनी) थाना नगरा जिला बलिया के रहने वाले है को गोली मार दिया था। काजन मिश्रा और रोहित सिंह के बीच रूपये व जमीन के लेन देन को लेकर काफी दिनो से मनमुटाव था । इसलिए हमलोग एकराय होकर रोहित सिंह को जान से मारने के उद्देश्य से ही दावत के बहाने शैलेन्द्र यादव के घर बुलाये थे।
यह भी पढ़ें –रुद्रपुर: प्रतिबंधित चीतल के सींगों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार