रुद्रपुर: युवती के कमरे में घुस रेप का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। आधी रात घर में घुसकर एक युवक ने युवती का मुंह दबाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 जुलाई की आधी रात में …
रुद्रपुर, अमृत विचार। आधी रात घर में घुसकर एक युवक ने युवती का मुंह दबाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया।
युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 जुलाई की आधी रात में एक युवक उनके घर में घुस आया और कमरे में सो रही उनकी बेटी का मुंह दबाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा।
युवती के चिल्लाने पर महिला व उसका बेटा कमरे की ओर गया तो देखा ट्रांजिट कैंप निवासी शुभम सिंह वहां मौजूद था। आरोप है कि शुभभ ने उसके बेटे के साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। महिला की तहरीर अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।