बिजनौर: नदी में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिनों से लापता

बिजनौर: नदी में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिनों से लापता

बिजनौर, अमृत विचार। तीन दिनों से घर से लापता युवक का शव मालन नदी में उतराता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर हंमागा किया। फिहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाखरपुर निवासी सौरभ (21) पुत्र …

बिजनौर, अमृत विचार। तीन दिनों से घर से लापता युवक का शव मालन नदी में उतराता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर हंमागा किया। फिहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाखरपुर निवासी सौरभ (21) पुत्र सुखवीर सिंह तीन दिनों से घर से लापता था। शनिवार रात्रि सौरभ के परिजनों ने शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम रावली के ग्रामीणों ने मालन नदी में युवक का शव उतराता देखा। इस संबंध में उन्होंने मंडावर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। उसकी शिनाख्त कोतवाली शहर के ग्राम बाखरपुर निवासी सौरभ के रूप में हुई। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

इस संबंध में कोतवाल रविंद्र कुमार वशिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता सुखबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम से सौरभ की तलाश कर रहे थे। रिश्तेदारी में और गांव के आसपास युवक की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई थी।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: फाटक न खोलने पर रेलवे गेटमैन को पीटा, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा ने जताया विरोध