हल्द्वानी: एसिड अटैक की पीड़िता से मिलने पहुंची राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, कही यह बात 

हल्द्वानी: एसिड अटैक की पीड़िता से मिलने पहुंची राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, कही यह बात 

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में रविवार को राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अमिता लोहनी एसिड पीड़िता से मिलने पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने पीड़िता से उसका हाल जाना। इस दौरान उपचार कर रहे डॉ. हिमांशु से उन्होंने अन्य जानकारी ली और पीड़ित महिला का उत्साहवर्धन करने को कहा। साथ ही उन्होंने जरूरत पड़ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में रविवार को राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अमिता लोहनी एसिड पीड़िता से मिलने पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने पीड़िता से उसका हाल जाना। इस दौरान उपचार कर रहे डॉ. हिमांशु से उन्होंने अन्य जानकारी ली और पीड़ित महिला का उत्साहवर्धन करने को कहा। साथ ही उन्होंने जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता की भी बात कही। बता दें कि महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं।

अमिता लोहनी ने बताया कि सरकार की आरे से पीड़िता को उपचार के लिए आर्थिक सहायता भी दिलवायी जाएगी। साथ ही पीड़िता के आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी।