उत्तराखंड: बारिश का कहर, 143 सड़कों पर यातायात ठप

उत्तराखंड: बारिश का कहर, 143 सड़कों पर यातायात ठप

देहरादून, अमृत विचार। मानसून की शुरुआत के साथ बारिश का कहर शुरू हो चुका है। बारिश के कारण नदियां और गाड़- गधेरे उफान पर हैं। पहाड़ों में बारिश के चलते कुमाऊं की 11 सड़कों समेत प्रदेश में 143 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें सात सड़कें पिथौरागढ़, दो बागेश्वर और नैनीताल जिले की दो ग्रामीण …

देहरादून, अमृत विचार। मानसून की शुरुआत के साथ बारिश का कहर शुरू हो चुका है। बारिश के कारण नदियां और गाड़- गधेरे उफान पर हैं। पहाड़ों में बारिश के चलते कुमाऊं की 11 सड़कों समेत प्रदेश में 143 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें सात सड़कें पिथौरागढ़, दो बागेश्वर और नैनीताल जिले की दो ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।

बीआरओ ने चीन सीमा को जोड़ने वाली मलघाट में बंद तवाघाट – लिपुलेख सड़क को खोल दिया है। इसके बाद पर्यटकों, स्थानीय लोगों और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक बंद 112 सड़कों में से 26 सड़कों को खोल दिया गया है जबकि शनिवार शाम तक 57 सड़कें और बंद हो गईं। शाम तक प्रदेश में कुल में 169 सड़कें बंद थीं। सड़कों को खोलने के लिए 244 जेसीबी लगाए गए हैं। चारों धामों को जाने वाले सभी हाईवे खुले हैं।