गोरखपुर : समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने पर 15 अधिकारियों का वेतन रोका

गोरखपुर : समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने पर 15 अधिकारियों का वेतन रोका

गोरखपुर, अमृत विचार। सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता युक्त व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान समाधान दिवस मे अनुपस्थित रहने पर 15 अधिकारियो का एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण …

गोरखपुर, अमृत विचार। सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता युक्त व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान समाधान दिवस मे अनुपस्थित रहने पर 15 अधिकारियो का एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया।

शनिवार को सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कुल 290 मामले आये, जिसमें 8 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विगत समाधान दिवस मे आये शिकायतो मे से 10 शिकायतो के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच किया। जिसमे तहसील दार सदर को शिकायतो का पुनः गुणवत्तापरक निस्तारण करने एवं सम्बधित का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान समाधान दिवस मे अनुपस्थित रहने पर 15 अधिकारियो का एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। जिसमे एसएचओ रामगढ ताल, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम, दितीय एवं तृतीय, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रदुषण नियन्त्रण अधिकारी,श्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिपराईच, स्वास्थ्य अधिकारी आदि शामिल है। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –बरेली: संपूर्ण समाधान दिवस में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री