हल्द्वानी: बच्चों से काम करा रहे थे दुकानदार, श्रम विभाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट

हल्द्वानी: बच्चों से काम करा रहे थे दुकानदार, श्रम विभाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाल श्रम के खिलाफ सड़क पर उतरी श्रम विभाग की टीम ने शहर में तमाम दुकानों पर छापेमारी की और इस छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ। श्रम विभाग की टीम को आधा दर्जन दुकानों पर 12 से 13 साल के किशोर काम करते मिले। मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाल श्रम के खिलाफ सड़क पर उतरी श्रम विभाग की टीम ने शहर में तमाम दुकानों पर छापेमारी की और इस छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ। श्रम विभाग की टीम को आधा दर्जन दुकानों पर 12 से 13 साल के किशोर काम करते मिले। मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने सभी आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से दुकानों में बच्चों द्वारा काम कराए जाने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ सबसे पहले बरेली रोड स्थित जाकिर हुसैन की मैसर्स जाकिर सर्विस सेंटर में छापेमारी की। यहां टीम को एक 13 साल का किशोर काम करता मिला। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जाकिर के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसके बाद टीम ने बरेली रोड स्थित दीपक गुप्ता की मैसर्स दीपक आटो मोबाइल्स में छापेमारी की। यहां भी एक 13 साल का किशोर काम करता मिला। इसी तरह बरसाती नहर पर नाजिक की मैसर्स स्टैंडर्ड मोटर पार्ट्स में 13 साल का किशोर, बरसाती नहर पर मोनिश की मैसर्स स्टैंडर्ड मोटर पार्ट्स में 12 साल का बच्चा, बरसाती नहर पर वसीम की मैसर्स स्टैंडर्ड मोटर पार्ट्स में 12 साल का बच्चा और बरसाती नहर पर नईम की मैसर्स स्टैंडर्ड मोटर पार्ट्स में 12 साल का बच्चा काम करता पाया गया। इन सभी दुकानदारों के खिलाफ श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।