हैदराबाद में अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष नड्डा से करूंगा मुलाकात: बोम्मई

हैदराबाद में अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष नड्डा से करूंगा मुलाकात: बोम्मई

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बोम्मई ने हैदराबाद रवाना होने से …

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बोम्मई ने हैदराबाद रवाना होने से पहले संवाददाताओं से यह बात कही।

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे। बोम्मई ने कहा कि शाह और नड्डा के साथ उनकी केवल एक औपचारिक मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में कर्नाटक में खाली पड़े पांच मंत्री पदों को भरने के लिए कैबिनेट विस्तार पर कोई चर्चा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- झूठ पर टिकी है आरएसएस-भाजपा की बुनियाद : राहुल