Golgappa Ban: जानिए क्यों नेपाल में गोलगप्पे खाने पर लगी पाबंदी

Golgappa Ban: जानिए क्यों नेपाल में गोलगप्पे खाने पर लगी पाबंदी

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे यानी पानीपुरी की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। काठमांडू की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में हैजा यानी कॉलरा (Cholera) फैलने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के बाद भारत में भी अलर्ट हो गया। ललितपुर मेट्रोपॉलिटिन सिटी ने दावा किया है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किए …

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे यानी पानीपुरी की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। काठमांडू की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में हैजा यानी कॉलरा (Cholera) फैलने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के बाद भारत में भी अलर्ट हो गया। ललितपुर मेट्रोपॉलिटिन सिटी ने दावा किया है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी में हैजा के बैक्टीरिया थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काठमांडू में कुछ ही दिनों के अंदर हैजा के 12 मामले सामने आ चुके हैं और ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने हैजा की रोकथाम के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा, लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी चीजें न खाएं जिनसे हैजा बढ़ सकता है। काठमांडू घाटी में सात नए मामलों के साथ अब तक कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं। इस वजह से स्थानीय प्रशासन ने और ज्यादा सख्ती शुरू कर दी है।

हर शहर और कस्बे की तरह ही काठमांडू घाटी में भी गोलगप्पे की कई दुकानें हैं। अब स्थानीय प्रशासन ने गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाने के साथ ही खुले में बेची जाने वाली अन्य खाद्य सामग्रियों की भी जांच प्राथमिकता से शुरू कर दी है।

हैजा फैलने के बाद ही गोलगप्पे के पानी की जांच की गई थी, जिसमें हैजा के बैक्टीरिया पाए गए। हैजा के मामले सामने आने और इस तरह हैजा के बैक्टीरिया मिलने के बाद पूरी तरह से बैन लगा दिया गया।

क्या है हैजा बीमारी ?
हैजा नाम की बीमारी को कॉलरा के नाम से भी जाना जाता है। गंदा पानी पीने, सड़ी-गली या बासी चीजें खाने, खराब पेय पदार्थ पीने, खराब सी फूड खाने और बाजार की खुली चीजें खाने से कॉलरा हो जाता है।

हैजा होने पर व्यक्ति की आंतें संक्रमित हो जाती हैं और गंभीर दस्त शुरू हो जाते हैं। दस्त की वजह से शरीर में पानी की कमी और कमजोरी जैसी समस्याएं हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें : MS Dhoni मात्र 20 रुपए की खा रहे दवा, घुटने के दर्द से परेशान, डॉक्टर नहीं वैद्य से कराते हैं इलाज

 

ताजा समाचार

कानपुर में मरियमपुर-सचान चौराहा तक थ्री लेन फ्लाईओवर; पहले चार लेन का फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था...
US Plane Crash : अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरा, एक व्यक्ति की मौत 
बदायूं: गर्मी में जल संकट, आरओ सिस्टम और हैंडपंप की खराबी से परेशान राहगीर
Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में धारधार हथियार से काटकर मां-बेटी की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप
MI vs KKR : मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वापसी की उम्मीद, अब तक दो मैच में झेलनी पड़ी हार
पीलीभीत: नवरात्र में ध्यान से करें कुट्टू आटे का सेवन, मिलावट से हो सकती है गंभीर बीमारियां