मणिपुर भूस्खलन : सेना ने पांच नागरिकों सहित 13 सैनिकों को बचाये जाने की दी सूचना 

मणिपुर भूस्खलन : सेना ने पांच नागरिकों सहित 13 सैनिकों को बचाये जाने की दी सूचना 

नई दिल्ली। सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन प्रभावित रेलवे निर्माण स्थल पर अबतक प्रादेशिक सेना के 13 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों को बचाया गया है। नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर बुधवार को विनाशकारी भूस्खलन होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो …

नई दिल्ली। सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन प्रभावित रेलवे निर्माण स्थल पर अबतक प्रादेशिक सेना के 13 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों को बचाया गया है। नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर बुधवार को विनाशकारी भूस्खलन होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक अन्य लोग लापता हो गए हैं। एक बयान में सेना ने कहा कि असम राइफल्स और प्रादेशिक सेना के जवानों ने खराब मौसम के बावजूद टुपुल रेलवे स्टेशन के आम क्षेत्र में दिनभर बचाव अभियान चलाया।

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘ नागरिक प्रशासन ने इजेई नदी के निचले हिस्से में रह रहे लोगों को एहतियात बरतने तथा भूस्खलन के कारण नदी पर बने बांध के टूट जाने की आशंका से वहां से चले जाने की हिदायत दी है । ’’ उसने कहा कि रात में तलाशी अभियान जारी रहेगा। उस जगह पहुंचने एवं बचाव प्रयासों में मदद करने के लिए बुलडोजर समेत इंजीनियिरिंग उपकरण लगाये गये हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ भारतीय रेलवे, नागरिक प्रशासन, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के दल तथा नोनी जिले के स्थानीय लोग तलाशी अभियान में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।’’ उसमें कहा गया है, ‘‘ अबतक प्रादेशक सेना के 13 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों को बचाया गया है जबकि सात सैनिकों एवं एक आम नागरिक के शव बरामद किये गये हैं।’’

ये भी पढ़े – हर्ष हत्या मामला : एनआईए ने कर्नाटक में 12 से अधिक स्थानों पर की छापेमारी 

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा