गाजियाबाद : अज्ञात युवती को पुलिस बूथ के पास जिंदा जलाया, तड़पकर हुई मौत

गाजियाबाद, अमृत विचार। महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसके बावजूद यूपी पुलिस हर तरफ अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है। एक दिल दहला देने वाली घटना गाजियाबाद से सामने आई है ,जहां एक युवती को पुलिस बूथ से महज 50 मीटर के पास जिन्दा जला दिया …
गाजियाबाद, अमृत विचार। महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसके बावजूद यूपी पुलिस हर तरफ अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है। एक दिल दहला देने वाली घटना गाजियाबाद से सामने आई है ,जहां एक युवती को पुलिस बूथ से महज 50 मीटर के पास जिन्दा जला दिया गया। युवती कि अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। पुलिस युवती कि शिनाख्त करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती का शव श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास मिला। यह 100 फीसदी झुलसी हुई हालत में था। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सक ने मृत बताया।
बुधवार देर रात कविनगर में पुलिस बूथ के पास जिंदा जलाई गई युवती की शिनाख्त की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई है। इसलिए हत्या का राज भी नहीं खुला है। युवती के शव की फोटो गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और दिल्ली के थानों में भेजी गई है। कल रात से अब तक 20 लापता महिलाओं के फोटो के साथ शव के फोटो के मिलान किया गया, लेकिन किसी से भी नहीं मिला।
पुलिस ने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगे कैमरों की 40 से अधिक फुटेज देखी है लेकिन युवती को यहां लेकर जलाने वालों का सुराग नहीं मिला है। इस बीच, फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि युवती को उसी जगह जलाया गया, जहां 100 फीसदी झुलसी अवस्था में उसका शव मिला।
दरअसल, बुधवार की रात में पार्क से पास से गुजरते लोगों ने युवती को पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी थी। युवती के कपड़े भी पूरी तरह से जल चुके थे। चेहरा भी पूरी तरह से जला दिया गया। पुलिस का कहना है कि उसे पेट्रोल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है और पेड़ के पास फेंका गया है।
यह भी पढ़ें –गुनाह की मिली सजा, दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाया, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर