उन्नाव : 108 एंबुलेंस सेवा संचालन में हुआ बड़ा खेल, 17 टीमें करेंगी 19 हजार केसों की जांच

उन्नाव : 108 एंबुलेंस सेवा संचालन में हुआ बड़ा खेल, 17 टीमें करेंगी 19 हजार केसों की जांच

उन्नाव, अमृत विचार। जिले में 108 एंबुलेंस के संचालन में बड़ा खेल सामने आया है। एम्बुलेंस में मरीजों को ले जाने की फर्जी एंट्री कर बिल तैयार कर लिए गए। इस मामले का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारीयों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि 102 एंबुलेंस संचालन में फर्जीवाड़े के मामले …

उन्नाव, अमृत विचार। जिले में 108 एंबुलेंस के संचालन में बड़ा खेल सामने आया है। एम्बुलेंस में मरीजों को ले जाने की फर्जी एंट्री कर बिल तैयार कर लिए गए। इस मामले का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारीयों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि 102 एंबुलेंस संचालन में फर्जीवाड़े के मामले के बाद अब जिले में 108 एंबुलेंस के संचालन में खेल से संबंधित 19 हजार केसों की जांच के आदेश शासन ने दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक का आदेश आने के बाद सीएमओ ने जांच के लिए 17 टीमें बना दी हैं।

गौरतलब है कि जेवीकेएमआरआई जिले में 108 सेवा की 37 एंबुलेंसों का संचालन कर रही है। इनमें भी मरीजों को ले जाने के नाम पर फर्जी संचालन की शिकायतें मिली हैं। शासन ने 102 एंबुलेंस से संबंधित 11,166 मामलों की जांच कराई थी। इसमें 16 जून को जांच टीमों की ओर से दी गई रिपोर्ट में 1154 केस फर्जी मिले थे। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि टीमों को 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –लखीमपुर-खीरी: खुद एंबुलेंस सेवा के लिए एक घंटे तड़पता रहा है 108 एंबुलेंस का चालक

ताजा समाचार

Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग
Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़ 
DGP, राज्यमंत्री समेत कई राजनैतिक हस्ती शहर में मौजूद...कानपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सजायाफ्ता कैदी कोर्ट से फरार
पीलीभीत: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दोषी को 3 साल की कैद, जुर्माना भी डाला