ड्रग इंस्पेक्टर के पांच ठिकानों से चार करोड़ रुपये नकद के साथ सोना-चांदी बरामद

ड्रग इंस्पेक्टर के पांच ठिकानों से चार करोड़ रुपये नकद के साथ सोना-चांदी बरामद

पटना। बिहार राज्य सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को पटना और गया में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पांच ठिकानों पर छापेमारी कर चार करोड़ रुपये नकद के अलावा सोना-चांदी और भारी निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ …

पटना। बिहार राज्य सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को पटना और गया में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पांच ठिकानों पर छापेमारी कर चार करोड़ रुपये नकद के अलावा सोना-चांदी और भारी निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित (डीए) करने का मामला दर्ज कर पांच ठिकानों पर छापेमारी की गयी।

टीम ने पटना के सुल्तानगंज इलाके में उनके आवास के अलावा पटना और गया में भी चार अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार करोड़ रुपये नकद, सोने और चांदी के गहने तथा भारी निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए। तलाशी अभियान अंतिम समाचार मिलने तक जारी है । इस वजह से कुल उजागर हुई संपत्ति में और वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़े –निवारक नजरबंदी कानून के तहत प्राप्त शक्तियां असाधारण, नियमित तौर पर इस्तेमाल नहीं की जा सकती

ताजा समाचार

कासगंज: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत
बाराबंकी: स्क्रैप डील का झांसा देकर कबाड़ व्यापारी से ठगे 25 लाख, रिपोर्ट दर्ज 
चित्रकूट में जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल बोले- अपराधी कितना ही बड़ा हो, जेल में रहेगा तो उसका मनोबल गिरेगा...
बाराबंकी: एक किलो मारफीन समेत दो तस्कर गिरफ्तार, करीबी जिलों में बाइक से करते थे तस्करी    
बदायूं: खेत की मेड़ के विवाद में कई राउंड फायरिंग, छर्रे लगने से पिता-पुत्र घायल
मुरादाबाद : रेल रोको आंदोलन मामले में कोर्ट ने सपा विधायक सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर