पंतनगर: तनाव मुक्त जीवन का संदेश लेकर पहुंची चैतन्य रथ यात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

पंतनगर, अमृत विचार। तनाव मुक्त शांतिमय जीवन का संदेश लेकर चैतन्य रथ यात्रा यहां पहुंची। सहजयोग की संस्थापक माता निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में घूम रही चैतन्य रथ यात्रा का पंतनगर, शांतिपुरी सहजयोग ध्यान केंद्र में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। साथ ही …
पंतनगर, अमृत विचार। तनाव मुक्त शांतिमय जीवन का संदेश लेकर चैतन्य रथ यात्रा यहां पहुंची। सहजयोग की संस्थापक माता निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में घूम रही चैतन्य रथ यात्रा का पंतनगर, शांतिपुरी सहजयोग ध्यान केंद्र में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। साथ ही केक काटकर सहजयोगियों ने एक दूसरे को बधाई दी।
इससे पूर्व बाजपुर से माता निर्मला देवी का रथ पंतनगर पहुंचा। जहां पर सहजयोगियों ने चैतन्य रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उसके बाद पंतनगर, शांतिपुरी व जवाहर नगर में गाड़ियों के साथ रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद यात्रा किच्छा की ओर रवाना हो गई।
रथ यात्रा के संयोजक व पूर्व स्टेट कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि जन्मशताब्दी चैतन्य रथ यात्रा राज्य में 26 मई को विकासनगर से चली है और चार जुलाई को धारचूला पहुंचकर समाप्त होगी। इसके बाद यह यात्रा हरियाणा के लिये रवाना होगी। यह रथ यात्रा माताजी निर्मला देवी के 100वें जन्मदिवस 21 मार्च 2023 को विभिन्न राज्यों से होकर छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश पहुंच कर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि सहज योग तनाव मुक्ति शांतिमय जीवन का सबसे बड़ा साधन है। जो माता निर्मला देवी ने सन 1970 में विश्व को प्रदान किया।