अयोध्या: गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बिना पार्किंग वाले ढाबे होंगे बंद, एसपी ग्रामीण ने रौनाही पुलिस को लगाई फटकारा

अयोध्या: गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बिना पार्किंग वाले ढाबे होंगे बंद, एसपी ग्रामीण ने रौनाही पुलिस को लगाई फटकारा

सोहावल/अयोध्या। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना पार्किंग वाले ढाबों और दुकानों को बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने दिए जब उन्होंने शनिवार को हाईवे का हाल देखा। एसपी ने रौनाही पुलिस की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सड़क सुरक्षा नियमों …

सोहावल/अयोध्या। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना पार्किंग वाले ढाबों और दुकानों को बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने दिए जब उन्होंने शनिवार को हाईवे का हाल देखा। एसपी ने रौनाही पुलिस की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराया जाए।

एसपी ग्रामीण श्री सोनकर शनिवार को रौनाही में थाना समाधान दिवस में पहुंचे थे। जब वहां जाते वक्त उन्होंने हाईवे पर सीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ती देखी तो पारा चढ़ गया। शिकायतों के निपटारे के बाद उन्होंने दरोगाओं की क्लास लगाई। उन्होंने थाने के क्षेत्र नम्बर एक व तीन के उपनिरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने मुंशी और पैरोकार के भी पेंच कसे।

एसपी ग्रामीण ने क्षेत्र नम्बर तीन के उपनिरीक्षक रमेश कुमार को कड़ी चेतावनी दी। हाइवे के किनारे ही नहीं बल्कि थाने के बगल ही बोतल में पेट्रोल बेंचने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने टोल प्लाजा सहित क्षेत्र में हाइवे के किनारे सड़क सुरक्षा अधिनियम की उड़ाई जा रहे माखौल को लेकर कहा कि जिन ढाबों व दुकानों के संचालकों के पास पार्किंग नही हो उन्हें तत्काल बंद कराये।

न मानें तो वीडियो बनाकर केस दर्ज करें

एसपी ने कहा कि अगर लोग न मानें तो वीडियो फोटो बनाकर मुकदमा लिखें। राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर जुर्माना करें। कहा कि किसी कीमत पर हाइवे पर वाहन खड़े नजर न आए। सोहावल चौराहे पर जाम से निबटने में लापरवाही के लिए क्षेत्र नंबर एक के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार को कड़ी फटकार लगाई। मुंशी राम स्वरूप को समाधान दिवस की कार्रवाई अंकन दस्तावेज में सही अंकन न किए जाने पर फटकार लगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : एएसपी ग्रामीण का पुलिसकर्मियों को निर्देश,कहा थाना परिसर में गंदगी मिली तो होगी कार्रवाई

ताजा समाचार

Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान
Bareilly News | दरगाह आला हज़रत के प्रमुख से मिले झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, दी ईद की मुबारकबाद
Gorakhpur News | गोरखपुर डबल हत्याकांड.. मां-बेटी पर ताबड़तोड़ वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
Meerut News | सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते.. मेरठ में ईद की नमाज के बाद लहराया पोस्टर
Ballia News | बलिया में Hotel के अंदर पति ने की पत्नी की हत्या.. 10 दिन पहले हुआ था निकाह