यूपी में बीस से ज़्यादा अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति, तैयार हो रहा डाटा

यूपी में बीस से ज़्यादा अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति, तैयार हो रहा डाटा

लखनऊ , अमृत विचार। यूपी की योगी सरकार तकरीबन बीस से ज़्यादा अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृति देने कि तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार राज्यकर विभाग में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है। इनमें डिप्टी कमिश्नर से लेकर उससे ऊपर के अधिकारी भी …

लखनऊ , अमृत विचार। यूपी की योगी सरकार तकरीबन बीस से ज़्यादा अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृति देने कि तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार राज्यकर विभाग में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है। इनमें डिप्टी कमिश्नर से लेकर उससे ऊपर के अधिकारी भी शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि उच्चस्तर पर लिए फैसले के मुताबिक कामकाज में ढीले कई अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का खाका तैयार किया जा रहा है। इनकी सूची तैयार करने का काम पूरा होने के बाद विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी की जल्द बैठक बुलाई जाएगी। इसमें सूची पर फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा अक्षम अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की नीति के तहत तीन साल पहले भी विभाग के कुछ अधिकारियों को हटाया जा चुका है। अब एक बार फिर यह कवायद की जा रही है।

स्क्रीनिंग के लिए मुख्यालय द्वारा जोन स्तर से सभी अधिकारियों का एसीआर और कार्य का विवरण मांगा गया है। हालांकि यह ब्योरा किन्ही और विभागीय कारणों के नाम पर मांगा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई अधिकारियों के कार्यों व वार्षिक प्रतिवेदन प्रविष्टि के आधार पर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जा सकती है।

वैसे तो विभाग में अप्रैल से ही अधिकारियों की सेवा का ब्योरा जुटाने का काम शुरू हुआ है, लेकिन तमाम अधिकारियों ने अब तक अपना ब्योरा मुख्यालय को उपलब्ध नहीं कराया है। इस पर मुख्यालय ने सभी संबंधित जोन के एडिशनल कमिश्नरों को तत्काल ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें –यूपी: अमिताभ ठाकुर ने अनिवार्य सेवानिवृति को कैट में दी चुनौती, यहां जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी