हरिद्वार और देहरादून के सात इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर

हरिद्वार और देहरादून के सात इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर

देहरादून, अमृत विचार। डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने इंस्पेक्टर कैलाश चंद भट्ट को देहरादून से चमोली ट्रांसफर किया है। ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी को पौड़ी गढ़वाल, चंद्र चंद्राकर नैथानी को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल, प्रदीप सिंह बिष्ट को देहरादून से उत्तरकाशी, महेश जोशी को हरिद्वार से …

देहरादून, अमृत विचार। डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने इंस्पेक्टर कैलाश चंद भट्ट को देहरादून से चमोली ट्रांसफर किया है। ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी को पौड़ी गढ़वाल, चंद्र चंद्राकर नैथानी को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल, प्रदीप सिंह बिष्ट को देहरादून से उत्तरकाशी, महेश जोशी को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग और विकासनगर कोतवाल रविंद्र शाह को चमोली ट्रांसफर किया गया है।

इधर, पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी में तैनात मदन सिंह बिष्ट को गढ़वाल परिक्षेत्र, विजिलेंस में तैनात विभा वर्मा को पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर किया है। इंस्पेक्टर पवन स्वरूप को सीआईडी खंड हल्द्वानी से कुमाऊं रेंज, संजय कुमार पांडेय को चंपावत से सीआईडी, किरन असवाल को देहरादून से विजिलेंस, श्याम सिंह रावत को ऊधमसिंह नगर से सीआईडी, ज्योति चौहान को पुलिस मुख्यालय से विजिलेंस, भारत सिंह को सीआईडी से कुमाऊं रेंज, प्रदीप चौहान को देहरादून से सीआईडी, अमर चंद शर्मा को हरिद्वार से सीआईडी, श्यामलाल विश्वकर्मा को पिथौरागढ़ से सीआईडी और नीलम रावत को विजिलेंस से गढ़वाल रेंज कार्यालय ट्रांसफर किया गया है।