अयोध्या: राम की पैड़ी में स्नान कर रहे युवक को पीटने वाले अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज

अमृत विचार, अयोध्या। राम की पैड़ी में स्नान रहे युगल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाकर युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात आरोपियों पर स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है। साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि मारपीट जिसके …
अमृत विचार, अयोध्या। राम की पैड़ी में स्नान रहे युगल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाकर युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात आरोपियों पर स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है। साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि मारपीट जिसके साथ हुई उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
घटना बीते मंगलवार की है। राम की पैड़ी में स्नान के दौरान युगल की अश्लील हरकत देखकर कुछ लोगों ने युवक को जमकर पीट दिया था। काफी देर तक हंगामा होने के बाद भी मौके पर कोई भी पुलिस वाला नहीं पहुंचा था। वीडियो वायरल होने के बाद खुद ही मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है।
अयोध्या कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि 10 से 12 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जिस युवक के साथ मारपीट हुई है। उसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
पढ़ें-अयोध्या: राम की पैड़ी में स्नान के दौरान युगल को रोमांस करना पड़ा महंगा, युवक को लोगों ने पीटा