बरेली: पेड़ काटने की अनुमति न दिखाने पर होगी रिपोर्ट

बरेली: पेड़ काटने की अनुमति न दिखाने पर होगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों जंक्शन पर रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा पांच हरे भरे पेड़ों को काटा गया था। इस मामले में वन विभाग की तरफ से पेड़ काटने के लिए रेलवे से अनुमति मांगी गई तो 2018 में पेड़ काटने के लिए दी गई अनुमति के कागज दिखा दिए। पुरानी अनुमति से स्पष्ट …

बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों जंक्शन पर रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा पांच हरे भरे पेड़ों को काटा गया था। इस मामले में वन विभाग की तरफ से पेड़ काटने के लिए रेलवे से अनुमति मांगी गई तो 2018 में पेड़ काटने के लिए दी गई अनुमति के कागज दिखा दिए। पुरानी अनुमति से स्पष्ट नहीं होने पर विभाग ने समय देकर स्पष्ट जवाब मांगा। वन विभाग का कहना है कि रेलवे की तरफ से अभी तक जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए प्रभागीय वनाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

इस मामले में वन विभाग ने रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में विस्तृत जानकारी मांगी लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद रेलवे की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। जबकि नोटिस देते हुए वन विभाग ने स्पष्ट किया था कि अगर रेल अधिकारियों की तरफ से स्पष्ट और संपूर्ण जानकारी समय से उपलब्ध नहीं कराई गई तो मामले में वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सदर वन रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि जिन पाकड़ के पांच पेड़ों की छटाई की गई है इसको काटने की अनुमति के कागज अभी तक विभाग की तरफ से अभी तक नहीं दिखाए गए हैं। जल्द ही प्रभागीय वनाधिकारी की अनुमति पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: चार दिन बाद दस्तक देगा मानसून, गर्मी से मिलेगी राहत

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक