बाराबंकी: एक और भूमाफिया पर गिरी गाज, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

बाराबंकी। एक और भूमाफिया पर बुधवार को पुलिस की गाज गिरी। पुलिस ने इस भूमाफिया की 5 करोड़ 55 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली। यह भू माफिया सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा था। इसके अलावा वह कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन दूसरों को बेच दिया करता था। पुलिस …
बाराबंकी। एक और भूमाफिया पर बुधवार को पुलिस की गाज गिरी। पुलिस ने इस भूमाफिया की 5 करोड़ 55 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली। यह भू माफिया सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा था। इसके अलावा वह कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन दूसरों को बेच दिया करता था।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि थाना सफदरगंज अंतर्गत पल्हरी निवासी गैंग सरगना मोहम्मद रईस आलम पुत्र नूर मोहम्मद अपने गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों मो आलम, मेराज अहमद व शाह आलम के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर मिथ्या व कूटरचित प्रपत्र तैयार करता था। जिसका उपयोग कर वह दूसरे की जमीन पर कब्जा कर लिया करता था।
उसने सार्वजनिक जमीन पर सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर फ्लोर मिल कार्यालय का निर्माण भी कर लिया था। जिसकी जमीन और संपत्ति बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई है। मोहम्मद आलम और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के अलावा आधा दर्जन अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-रामपुर में सीएम योगी बोले- भाजपा ने भूमाफियाओं की ऐंठन दूर कर दी