रामपुर में सीएम योगी बोले- भाजपा ने भूमाफियाओं की ऐंठन दूर कर दी

रामपुर में सीएम योगी बोले- भाजपा ने भूमाफियाओं की ऐंठन दूर कर दी

रामपुर/अमृत विचार।  रामपुर में लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में रामपुर के बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर की अपनी धरोहर है, लेकिन कुछ लोग रामपुर की धरोहर …

रामपुर/अमृत विचार।  रामपुर में लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में रामपुर के बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर की अपनी धरोहर है, लेकिन कुछ लोग रामपुर की धरोहर को नष्ट करने के प्रयास में रहते थे। अगर किसी ने इसकी पहचान नष्ट करने की कोशिश की, तो जनता उसे सबक सिखाना भी जानती है।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को भूमाफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। इतना ही नहीं, भूमाफियाओं की ऐंठन को भी दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ओऱ से यहां बिना किसी भेदभाव के विकास का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले कि रामपुर के कारीगरों ने इस क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाई है। साथ ही सरकार ने भी इसे दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को आवास की सुविधा, उज्जवला योजना से गरीबों के घर में गैस पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया। मुख्यमंत्री आवास से पहले दंगाइयों का सम्मान होता था, अब भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आवास में गुरवाणी का पाठ होता है, बाल दिवस मनाया जाता है, प्रतिभाओं का सम्मान होता है, युवाओं, किसानों, व्यापारियों और नारी गरिमा को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सदी की सबसे बड़ी महामारी का हमने सामना किया, फ्री में उपचार की सुविधा दी गई। फ्री में वैक्सीनेशन कराया, उन्होंने लोगों का हाथ उठवाकर पूछा कितने लोगों ने फ्री में वैक्सीन लगवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार होती तो वैक्सीन फ्री में नहीं लगवाते इसे ब्लैक कर देते। प्रदेश के गरीबों को महीने में दो बार फ्री राशन दिया जा रहा है, अगर सपा सरकार होती तो गरीबों का यह राशन भी हड़प जाती। हमारे लिए 25 करोड़ प्रदेश की जनता हमारा परिवार है। सपा शासन में फर्जी दस्तावेज तैयार करके गरीबों की जमीनों पर कब्जे होते थे। हमने ऐसी 1600 एकड़ से ज्यादा जमीनें कब्जा मुक्त कराके गरीबों को वापस लौटा दीं। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, अनूप वाल्मीकि, विधायक राजबाला, एमएलसी डा. हरि सिंह ढिल्लो, डा. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : International Yoga Day : रामपुर में योग दिवस की धूम, डीएम समेत आम लोगों ने किया योग