हल्द्वानी: नाबालिग से दुष्कर्म, छह माह की गर्भवती हुई 15 साल की लड़की

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक ही घर में किराए पर रहने वाले दो नाबालिगों के बीच अवैध संबंध बन गए और इन सब में 15 साल की लड़की गर्भवती हो गई। मामला तब खुला, जब पीड़िता छह माह की गर्भवती हो गई। चाची की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक ही घर में किराए पर रहने वाले दो नाबालिगों के बीच अवैध संबंध बन गए और इन सब में 15 साल की लड़की गर्भवती हो गई। मामला तब खुला, जब पीड़िता छह माह की गर्भवती हो गई। चाची की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला एक दंपति यहां किराए पर रहता है और चाट का ठेला लगाता है। यह काम दंपति मिलकर करते हैं और उनके साथ 15 साल की भतीजी भी रहती है। इस किराए के मकान में एक 16 साल का लड़का भी अपने परिवार के साथ रहता है, जो एक माह पहले ही मकान छोड़ कर लामाचौड़ चला गया। पीड़िता की चाची का कहना है कि मंगलवार को अचानक भतीजी के पेट में दर्द शुरू हुआ। दर्द कम नहीं हुआ तो उसे परिजन चिकित्सक के पास ले गए।
जहां पता लगा कि भतीजी छह माह की गर्भवती है। यह सुन कर परिजनों के होश फाख्ता हो गए। परिजनों ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला लड़का उनकी गैरमौजूदगी में उसके साथ जबरदस्ती करता था। ऐसा उसने कई बार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।