एक साथ पांच हजार साधकों ने राम की पैड़ी पर किया योग, दिखा अद्भुद दृश्य

एक साथ पांच हजार साधकों ने राम की पैड़ी पर किया योग, दिखा अद्भुद दृश्य

अमृत विचार, अयोध्या। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अयोध्या के इतिहास में मंगलवार को एक नया अध्याय और जुड़ गया। पहली बार यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इतना भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुए समारोह में राम की पैड़ी पर पांच हजार से अधिक साधकों ने 45 मिनट तक …

अमृत विचार, अयोध्या। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अयोध्या के इतिहास में मंगलवार को एक नया अध्याय और जुड़ गया। पहली बार यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इतना भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुए समारोह में राम की पैड़ी पर पांच हजार से अधिक साधकों ने 45 मिनट तक योग के विभिन्न आसन किए।

अदभुद और अलौकिक दृश्य के बीच योगाचार्या ने योग के सरल, सहज और संतुलित आसन कराए गए। ऊँ उच्चारण के साथ प्रारम्भ हुए योग समारोह में योग के बेसिक प्रोटोकॉल का पालन किया गया। पतंजलि योग संस्था की साध्वी पल्लवी ने भव्य मंच से योग के विभिन्न आसन करते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी।

श्रीराम की पैड़ी में हुए योग समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यावरण वन जल वायु परिवर्तन व श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया। उनके साथ अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रामचंद्र यादव, कमिश्नर नवदीप रिणवा, डीएम नितिश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, विवेक सृष्टि संस्था के अध्यक्ष योगाचार्य डा चैतन्य, वशिष्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीशपति त्रिपाठी समेत अन्य विशिष्ट जनों ने भी योगाभ्यास किया। समापन शांति पाठ और राष्ट्रगान के साथ हुआ। हालांकि कतिपय कारणों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं आ सके। योगाभ्यास के दौरान श्रीराम की पैड़ी पर कर्नाटक के मैसूर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होता रहा।

इस अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर आकर योग समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग दिवस के माध्यम से पूरे विश्व में जागरण का हुआ है। पूरे विश्व में स्वास्थ्य के प्रति लोग सतर्क हुए हैं।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सबने किया योगाभ्यास, जाना सेहत का मंत्र…देखें VIDEO

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध...नकदी और अनाज लेकर चंपत
कल पूरी होगी राशन कार्ड ई केवाईसी की मियाद, विभागीय प्रयास जारी, तारीख बढ़ने की उम्मीद
Kanpur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- आर्थिक रूप से था परेशान, काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था
योगी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि, देश के Top Destination में शामिल हुए UP के तीन जिले 
कानपुर देहात में जेएसए बनाने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग: दमकल ने पाया काबू, SP ने चूक की जांच करने के दिए निर्देश
'महिलाओं के खातों में नहीं आएंगे 2500 रुपए', पीएम मोदी की गारंटी निकली जुमला : आप