बाराबंकी : ई-रिक्शा सवार युवक के साथ हजारों की लूट, घटना डेढ़ माह पुरानी, अब दर्ज कराई रिपोर्ट
बाराबंकी : शहर के बस अड्डे से ई रिक्शा पर बिठाने के बाद युवक को बदमाशों ने जहांगीराबाद ले जाकर नकदी आदि सामान लूट लिया। घटना करीब डेढ़ माह पहले की है, पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर तहसील के सन्दूपुर गांव निवासी प्रेमचन्द गत 13 मार्च को फतेहपुर जाने के लिए बस अड्डे पर एक ई रिक्शे पर सवार हुआ, जिस पर पहले से एक व्यक्ति बैठा था, तभी तीन अन्य लोग भी आ गए। ई रिक्शा चालक सीधे जाने के बजाए देवा रोड से जहांगीराबाद मार्ग के लिए मुड़ गया। आपत्ति जताने पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें जबरन जहांगीराबाद कस्बा से सद्दीपुर की ओर ले जाया गया, जहां पर उसे धमकी देते हुए ई रिक्शा सवार लोगों ने कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो गोली मार दी जाएगी।
इस बीच बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन, 3500 रुपये नकद, कपड़े, पहचान पत्र, बैग, जूते-चप्पल और अन्य सामान लूट लिया। डर के मारे वह किसी तरह वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी उसी दिन थाने में मौजूद गार्ड को दी, लेकिन संबंधित अधिकारी के मौजूद न होने पर वह लौट गए। लखनऊ वासी पीड़ित ने अब दोबारा थाना जहांगीराबाद पहुंचकर लिखित शिकायत की। थानाध्यक्ष अभय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। घटना की जांच की जा रही।
आर्यावर्त बैंक शाखा में सेंधमारी का प्रयास
मसौली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात शहाबपुर स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि चोर कुछ भी ले जाने में असफल रहे। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एजीबी शाखा प्रबंधक सुनीता गौड़ की ओर से मसौली थाना पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार की सुबह जब बैंक के कार्यालय सहायक अनुज कुमार शाखा खोलने पहुंचे, तो उन्होंने बैंक के प्रवेश द्वार के पास टूटी हुई ईंटें देखीं।
जांच की तो पाया कि छत की ओर जाने वाली सीढ़ियों में लगे दरवाजे का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था। ताला न टूट पाने की स्थिति में दीवार पर ईंट से वार कर कुंडी को उखाड़ दिया गया शाखा के सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि 27 अप्रैल को सुबह बजे एक अज्ञात व्यक्ति आरी जैसे औजार के साथ शाखा की सीढ़ियों पर चढ़ा और छत का ताला तोड़ा। छत पर बैंक का सोलर पैनल और बैटरी रखे हैं, हालांकि अभी तक किसी वस्तु की चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। बैंक प्रबंधन ने घटना से जुड़ी फुटेज और फोटो मसौली थाना पुलिस को सौंप दी हैं। अज्ञात व्यक्ति का यह कृत्य संदेहास्पद माना जा रहा है। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है
विवाहिता से मासूम छीनने की कोशिश, विरोध पर पिटाई
गुजारा भत्ता के चल रहे मुकदमे की पेशी निपटाकर कोर्ट से लौट रही मां बेटी की गाड़ी में कार सवार लोगों ने टक्कर मारी और गेट खोलकर विवाहिता से उसकी मासूम बेटी छीनने की काेशिश की गई। बीच बराव करने पर विवाहिता व उसके भाई की पिटाई कर दी गई। इस मामले में विवाहिता के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला पचासा की रहने वाली शहर बानो ने शहर काेतवाली पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह पति के विरुद्ध पारिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ता का मुकदमा लड़ रही है। गत 18 अप्रैल को जब वह अपनी मासूम पुत्री इनाया बानो के साथ फैमिली कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर वापस लौट रही थी, तभी दोपहर फैजुल्लागंज मोड़ के पास उसके पति मो. जावेद, आसिफ व दो अन्य लोगों ने स्कार्पियो से उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
इसके बाद आरोपी गाड़ी से उतरकर जबरन गेट खोलकर उसकी बेटी को छीनने लगे। जब उसका भाई बीच-बचाव करने आया, तो उसे व पीड़िता को लात-घूंसों से पीटा गया। शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शहर बानो ने पूर्व में मसौली थाने में दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में मामला दर्ज कराया था। महिला का कहना है कि इसी रंजिश में अब उसकी व उसकी बच्चियों की जान को खतरा है। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी की ‘नेतागीरी’ में कांग्रेस पिछले 11 सालों में 50 से ज्यादा चुनाव हारी: केशव प्रसाद मौर्य
