हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सबने किया योगाभ्यास, जाना सेहत का मंत्र…देखें VIDEO

हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सबने किया योगाभ्यास, जाना सेहत का मंत्र…देखें VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योग के महत्व पर विस्तार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योग के महत्व पर विस्तार से बताया गया। यहां मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने भी योगाभ्यास किया।

देखें वीडियो: महिला महाविद्यालय में योगाभ्यास करतीं छात्राएं

योग प्रशिक्षक डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि योग करने से हमें शारीरिक तथा मानसिक लाभ मिलता है और योग मांसपेशियों को मजबूती भी प्रदान करता हैं। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ, निरोग और बलवान बनता है और कई रोगों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है। कई योगासन शारीरिक बीमारियों या दर्द को कम करने के लिए किए जाते हैं। इस अवसर पर शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने योगाभ्यास किया । बताते चलें कि हल्द्वानी मिनी स्टेडियम के अलावा शहर के कई स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बुजुर्गों , बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

मिनी स्टेडियम में योगाभ्यास करते लोग, साथ में मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला।

हल्द्वानी के महिला महाविद्यालय, एमबीपीजी कॉलेज में भी विद्यार्थियों ने योग किया। नैनीताल रोड स्थित बेंकट हाल में योगाभ्यास के लिए लोग जुटे, यहां विधायक सुमित हृदयेश ने भी योगाभ्यास किया।

नैनीताल रोड स्थित बैंक्वट हॉल में लोगों के साथ योगाभ्यास करते विधायक सुमित हृदयेश।

यहां योग प्रशिक्षक ने बताया कि योग मानवता के लिए भी बेहद जरूरी है। भारत के लोग पहले से ही योग के अभ्यास में लगे थे, तभी कोरोना महामारी को हम सभी ने झेल लिया। कोरोना महामारी के दौरान दुनिया ने देखा कि योग से इम्युनिटी बढ़ी है और हमको उसी ने बचाया है। इस दौरान नियमित तौर पर योग करने की अपील की गई।

भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की योगशाला में बोलते प्रान्तीय संगठन सचिव  डॉ. विनय खुल्लर।

भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम ने बिठौरिया के श्री लोक मणि दुम्का पुस्तकालय के प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां शिक्षिका लता जी ने योगाभ्यास कराया। योग कार्यक्रम पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

इस दौरान परिषद के प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर , कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जेन, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, राजेश अग्रवाल, गरिमा सिंघल, कनिका बमेटा, दीक्षा बमेटा, विशाल सिंघल, रेणुका गर्ग, वन्दना डिहोरिया, जितेंद्र, रेनू बिष्ट, कमलेश आदि रहे।

 

भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की ओर से आयोजित शिविर में योगाभ्यास करते लोग।