बरेली: कोविड सैम्पलिंग घटी, प्रभारियों को नोटिस जारी

बरेली: कोविड सैम्पलिंग घटी, प्रभारियों को नोटिस जारी

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोविड सैम्पलिंग लगातार घटती जा रही है। इस समय जिले में स्वास्थ्य विभाग बमुश्किल 1000 लोगों की जांच कर रहा है जबकि शासन ने रोजाना कम से कम 5000 कोविड जांच का टारगेट दिया है। कम जांच से नाराज …

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोविड सैम्पलिंग लगातार घटती जा रही है। इस समय जिले में स्वास्थ्य विभाग बमुश्किल 1000 लोगों की जांच कर रहा है जबकि शासन ने रोजाना कम से कम 5000 कोविड जांच का टारगेट दिया है।

कम जांच से नाराज सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने सभी सीएचसी के प्रभारी अधीक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। साथ ही निर्देश दिया है कि कोविड सैम्पलिंग बढ़ाई जाए, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन ने जिले में रोजाना 3000 आरटीपीसीआर और 2000 एंटीजन जांच होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ओपीडी से डॉक्टर गायब, मरीज हुए परेशान