अयोध्या: सभासदों की मांग पर गोसाईगंज नगर पंचायत ने तमसा नदी में सफाई के लिये उतारी मशीन

अयोध्या: सभासदों की मांग पर गोसाईगंज नगर पंचायत ने तमसा नदी में सफाई के लिये उतारी मशीन

गोसाईगंज/अयोध्या। पौराणिक घाटों के महत्व को देखते हुए सभासदों की मांग पर गोसाईगंज नगर पंचायत प्रशासन ने तमसा नदी की सफाई के लिए पोकलैंड मशीन को नदी में उतार दिया है। ईओ आलोक कुमार मिश्र के मुताबिक कस्बे के महादेवा घाट, सीताराम घाट व सत्संग घाट के महत्व को देखते हुए नगर पंचायत ने उसको …

गोसाईगंज/अयोध्या। पौराणिक घाटों के महत्व को देखते हुए सभासदों की मांग पर गोसाईगंज नगर पंचायत प्रशासन ने तमसा नदी की सफाई के लिए पोकलैंड मशीन को नदी में उतार दिया है। ईओ आलोक कुमार मिश्र के मुताबिक कस्बे के महादेवा घाट, सीताराम घाट व सत्संग घाट के महत्व को देखते हुए नगर पंचायत ने उसको साफ कराने का निर्णय लिया है।

साफ सफाई के साथ ही नदी की चौड़ाई बढ़ाने के साथ साथ गहराई भी बढ़ाई जायेगी, जिससे बरसात का पानी का अधिक से अधिक संचय किया जा सके। बताते चलें कि तमसा नदी का संबंध रामायणकाल से है। इसी नदी के तट पर मौजूद महादेवा घाट पर चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले साधू संतो का पड़ाव होता है। सभासद सुदीप मोदनवाल, सर्वेश मोनू, प्रशांत गुप्ता, अशोक चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-‘अग्निपथ’ पर सफाई के लिये सरकार किसी और को आगे न करे: अखिलेश