तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां चेक करें नतीजे

नई दिल्ली। तमिलनाडु बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने 10वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट tnresults.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। आधिकारिक साइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक दोपहर …
नई दिल्ली। तमिलनाडु बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने 10वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट tnresults.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। आधिकारिक साइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक दोपहर 12 बजे से एक्टिव कर दिया गया है।
तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में इस साल 90.07 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। ये परीक्षा 6 से 30 मई तक आयोजित हुई थी। परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। वहीं, बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। 12वीं क्लास की परीक्षा में 93.76 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। तमिलनाडु बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षा 5 मई से 28 मई तक आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना: सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर देश का भला नहीं किया जा सकता- बाबा रामदेव