बरेली: सिटी स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

बरेली: सिटी स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा बिहार समेत पूरे देश में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते स्टेशनों की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। बरेली सिटी स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश मीणा के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से स्टेशन का निरीक्षण किया। प्रभारी …

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा बिहार समेत पूरे देश में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते स्टेशनों की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। बरेली सिटी स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश मीणा के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से स्टेशन का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक स्टेशन पर गश्ती बढ़ा दी गई है।

ट्रेनों और प्लेटफार्म में लगातार चेकिंग की जा रही है। स्टेशन की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान आरपीएफ एसआई ममता यादव समेत जीआरपी और आरपीएफ के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन, इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की नाज ने बढ़ाया मान