बरेली: 19 जून को इस्लामिया ग्राउंड में यौमे दुरूद का आयोजन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन

बरेली: 19 जून को इस्लामिया ग्राउंड में यौमे दुरूद का आयोजन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद देश के मुसलमानों में गुस्सा है जगह जगह नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। सुन्नी मुस्लिम समुदाय की आस्था के केंद्र बरेली जहां पूरी दुनिया के अनुयाइओं की आस्था जुड़ी है। वहां …

बरेली, अमृत विचार। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद देश के मुसलमानों में गुस्सा है जगह जगह नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। सुन्नी मुस्लिम समुदाय की आस्था के केंद्र बरेली जहां पूरी दुनिया के अनुयाइओं की आस्था जुड़ी है। वहां आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने भी नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इतवार को बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में यौमे दुरूद का आयोजन किया है।

इस संबंध में आईएमसी प्रमुख ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सरकार-ए-दो-आलम सल्ल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में जो गुस्ताखी की गई उसे लेकर मुसलमानों में बेहद गुस्सा है जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। गौर ओ फिक्र की बात यह है कि करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आज भी आज़ाद हैं और संवैधानिक आधार पर विरोध करने वाले जेलों में डाले जा रहे हैं।

यही नहीं उन की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है इस सब पर विरोध दर्ज कराने को इतवार को इस्लामिया ग्राउंड में यौमे दुरूद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आशिक़-ए-रसूल ब वजू घर से इस्लामिया ग्राउंड तक दुरूद शरीफ़ पड़ते हुए आयेंगे। यहां जमा होकर एक साथ दुरुद पड़ेंगे इसके बाद मुल्क में अमन,भाई चारे, बढ़ती नफरतों के खात्मे और मुसलमानों पर बढ़ते जुल्म के खात्मे, और हुकूमत को अक्ल ए सलीम के लिए दुआ की जाएगी।

उसके बाद नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी, मुसलमानों के साथ मुल्क में नाइंसाफी,और बढ़ती जा रही नफरतों पर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। मौलाना ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा बरेली आशिक़ ए रसूल की सर ज़मी माना जाता है, बरेली की आवाज़ देश दुनिया की आवाज़ कही और मानी जाती है। उसी सर ज़मी से हमें अमन के तरीक़े से यौमे दुरूद का नज़राना पेश कर एक मिसाल कायम करते हुए शामिल होना है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध कब्जा हटाने पहुंची निगम की टीम से तीखी नोकझोंक, महिला बोली- यहां रहते-रहते बूढ़े हो गए… जान दे देंगे

 

 

ताजा समाचार