लखनऊ: बंद मकान का ताला तोड़कर साफ की लाखों की नकदी, चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ कर घर में रखे साढ़े चार लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर जानकीपुरम पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकीपुरम विस्तार थानाक्षेत्र के सेक्टर-2 निवासी अखिल सिंधु ने …
अमृत विचार, लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ कर घर में रखे साढ़े चार लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर जानकीपुरम पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकीपुरम विस्तार थानाक्षेत्र के सेक्टर-2 निवासी अखिल सिंधु ने बताया कि वह किराए के मकान में रहते हैं। बीते 15 जून को उनकी पत्नी मायके गई थी और उनके घर में ताला लगा हुआ था। इसी रात करीब 12:30 बजे चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़ दिया। जिसके बाद चोरों ने अलमारी में रखी साढ़े चार लाख रुपये की नकदी समेत अन्य सामान पर हाथ फेर दिया।
अगले दिन पड़ोसियों के माध्यम से उन्हें घर में हुई चोरी की सूचना मिली। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घर में हुई चोरी की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन चोरों को सुराग नहीं लगा।
जिसके बाद पीड़ित ने जानकीपुरम थाने में चोरी की शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस सम्बन्ध में जानकीपुरम थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। मुखबिर तंत्र की मदद से चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें-बहराइच: चोरों ने दो घरों से की नकदी समेत लाखों की चोरी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच