UP Board Result 2022: हाईस्कूल में छाए रहे कानपुर के होनहार छात्र

कानपुर। हाई स्कूल की मेरिट में कानपुर के होनहार छाए। टॉपर, सेकेंड टॉपर के साथ ही चौथी, पांचवी, आठवीं और नवीं रैंक पर शहर के छात्रों ने कब्जा जमाया। टॉपर प्रिंस पटेल के 97.67 फीसद अंक हैं। वह अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर भीतरगांव का छात्र है। सेकेंड टॉपर किरण कुशवाहा ने 97.50 फीसद अंक हासिल …
कानपुर। हाई स्कूल की मेरिट में कानपुर के होनहार छाए। टॉपर, सेकेंड टॉपर के साथ ही चौथी, पांचवी, आठवीं और नवीं रैंक पर शहर के छात्रों ने कब्जा जमाया। टॉपर प्रिंस पटेल के 97.67 फीसद अंक हैं। वह अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर भीतरगांव का छात्र है। सेकेंड टॉपर किरण कुशवाहा ने 97.50 फीसद अंक हासिल किए हैं। वह शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा है।
चौथे स्थान पर शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की पलक अवस्थी को 97.17 फीसद और पांचवें स्थान पर नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी 97 फीसद अंक हासिल हुए। नैंसी और प्रांशी द्विवेदी भी शिवाजी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। आठवें और नौवें स्थान क्रमश : अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के राज यादव और शिवा ने कब्जा जमाया। राज यादव के 96.33 फीसद और शिवा के 96.17 फीसदी अंक आए हैं।