हल्द्वानी: किसी और की जमीन अपनी बताकर हड़प लिए 10 लाख

हल्द्वानी: किसी और की जमीन अपनी बताकर हड़प लिए 10 लाख

हल्द्वानी, अमृत विचार। किसी और की जमीन को अपना बता कर एक जालसाज ने पीड़ित से 10 लाख रुपए हड़प लिए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित को चलता कर दिया। एसएसपी के दखल पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंद्रानगर पप्पू का बगीचा निवासी नवी अहमद ने बताया कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। किसी और की जमीन को अपना बता कर एक जालसाज ने पीड़ित से 10 लाख रुपए हड़प लिए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित को चलता कर दिया। एसएसपी के दखल पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

इंद्रानगर पप्पू का बगीचा निवासी नवी अहमद ने बताया कि 12 जनवरी 2020 को देवला पंजाया बागजाला गौलापार निवासी विक्रम सिंह ने उसे एक मकान और जमीन दिखाई। उसने उक्त भूमि का पट्टा भी दिखाया और कीमत 52,50,000 रुपये बताई।

18 जनवरी 2020 को तहसील में इकरार नामा हो गया और नवी ने विक्रम को 10 लाख रुपये एडवांस दे दिए। 12 फरवरी 2020 को पता चला कि उक्त भूमि व मकान किसी राजनाथ का है, जो 12 जनवरी 2020 से बाहर था। नवी तुरंत विक्रम सिंह के पास पहुंचा तो वह टालमटोल करने लगा और बोला चैक के जरिये पैसे लौटा दूंगा, लेकिन इकरारनामा लौटा दो।

आरोप है कि इस मामले में तहरीर काठगोदाम पुलिस को दी, लेकिन आरोपी के साथ मिलकर पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया। अब कोर्ट के दखल पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।