हल्द्वानी: गणित और इतिहास के पेपर में उड़नदस्ते ने पकड़ीं नकल की पर्चियां

हल्द्वानी: गणित और इतिहास के पेपर में उड़नदस्ते ने पकड़ीं नकल की पर्चियां

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते की टीम ने एमबीपीजी महाविद्यालय में गणित और इतिहास की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े हैं। उनके पास से नकल की पर्चियां मिली हैं। नकल सामग्री और उत्तर पुस्तिका को जब्त कर विवि भेज दिया गया। इन परीक्षाओं में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे हैं। एमबीपीजी महाविद्यालय में सुबह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते की टीम ने एमबीपीजी महाविद्यालय में गणित और इतिहास की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े हैं। उनके पास से नकल की पर्चियां मिली हैं। नकल सामग्री और उत्तर पुस्तिका को जब्त कर विवि भेज दिया गया। इन परीक्षाओं में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे हैं।

एमबीपीजी महाविद्यालय में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बीए द्वितीय की इतिहास की परीक्षा थी। इसमें 614 में सात विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे। इस दौरान विवि से पहुंची उड़नदस्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान दो के पास से नकल की पर्ची पकड़ी। नकल की सामग्री के साथ उनकी उत्तर पुस्तिका को जब्त कर लिया गया।

उसके बाद दोपहर दो से शाम चार बजे की पाली में एमएससी तृतीय की गणित की परीक्षा थी। इसमें 454 में पांच परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे। उड़नदस्ते की चेकिंग में इस परीक्षा में भी एक नकलची पकड़ा गया। परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि नकल रोकने के लिए विद्यालय की उड़नदस्ते ने चेकिंग की थी।