शाहजहांपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध हालात में दो महिलाओं की मौत

अमृत विचार, शाहजहांपुर। सिंधौली व पुवायां थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है। सिंधौली पुवायां निवासी कुवंरसेन ने बताया पत्नी लक्ष्मी देवी (25) …
अमृत विचार, शाहजहांपुर। सिंधौली व पुवायां थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।
सिंधौली पुवायां निवासी कुवंरसेन ने बताया पत्नी लक्ष्मी देवी (25) कई दिनों से बीमार चल रही थी, जिनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उसने बताया लक्ष्मी के मरने की खबर मायके वालों को दी गई। सूचना पर पहुंचे पीलीभीत के थाना बिलसंडा के गांव पुरवा निवासी पत्नी के चाचा सर्वेश ने घर पहुंच कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सुहेली निवासी विनय कुमार ने बताया पत्नी सविता 21 को दो दिन पहले बुखार आया था। जिसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां सविता की गुरूवार रात मौत हो गई। सविता की मौत की खबर मायके वालों को दी गई। सूचना पर पहुंचे पर पीलीभीत के थाना बिसलपुर के गांव घौरा निवासी पत्नी के भाई सहदेव ने बहन की हत्या किए जाने की बात कहीं, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।
इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर: जुमे की नमाज के दिन माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर