प्रयागराज में जुमे की नमाज के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से इलाकों में होगी निगरानी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुयी हिंसा एवं उपद्रव के मद्देनजर आज शुक्रवार को अता की जाने वाली जुमे की नमाज से पहले जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं। पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवान गड़बड़ी की आशंका वाले …
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुयी हिंसा एवं उपद्रव के मद्देनजर आज शुक्रवार को अता की जाने वाली जुमे की नमाज से पहले जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं। पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवान गड़बड़ी की आशंका वाले इलाकों में उपद्रवियों से निपटने के लिए सड़क से लेकर घरों की छतों तक पर अत्याधुनिक असलहे एवं निगरानी उपकरणों से लैस होकर तैनात हैं।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अता की जाने वाली नमाज के दौरान सुरक्षा को लेकर पिछली बार की तुलना में 15 से 16 गुना अधिक जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे के अलावा 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे बढ़ाये गये हैं और दमकल वाहन समेत पानी की गई गाड़ियों की भी व्यवस्था की गयी है।
रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का एक मल्टी सेल लांचर (एमएसएल) भी मुस्तैद है, जिससे एक साथ कई गोले फायर किये जा सकते है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। अटाला क्षेत्र में पुलिस, पीसी और आरएएफ का जमावड़ा है।
उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबन्द रखने के लिए प्रयागराज के साथ प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा आदि जिलों से भी बड़ी संख्या में फोर्स बुलाकर तैनात किया गया है। एसटीएफ के राडार पर कई हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। इनकी गतिविधियों के बारे में पता लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कुमार ने बताया कि पुलिस के जवान सभी संवेदनशील क्षेत्रों में तिराहे और चौराहो पर तैनात रहेंगे। सड़क से लेकर मकानों की छत तक हथियारों से लैस सुरक्षा में जवान तैनात रहेंगे। उन्होने बताया कि बिना नम्बर की गाडियों और एक बाइक पर सवार तीन लोगों पर भी नजर रहेगी। प्रयागराज मंडल के आयुक्त संजय कुमार गोयल ने लोगों से अपील की है कि आपसी प्रेम और भाईचारा देश की ताकत है।
इसे बनाए रखें, जिससे समाज में एकता कायम रहे। सौहार्द की परंपरा को कायम रखना सभी की जिम्मेदारी बनती है। किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने लोगों से अपील की है कि कानून व्यवस्था अपने हाथों में नहीं लें। नमाज अता करने के बाद अपने अपने घरों को चले जायें।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि सुरक्षा को लेकर शहर को 20 जोन 50 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सभी एन्ट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाए गये हैं। खत्री ने कहा कि सभी स्थानीय निवासी आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारा बनाकर रहें। उन्होने संगम नगरी की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने के साथ किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कानून को अपने हाथों में नहीं लेने की लोगों से अपील की।
पढ़ें-प्रयागराज जामा मस्जिद के शाह की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील