बरेली: शहर में भी हो सकता है डीजल और पेट्रोल का संकट

अमृत विचार, बरेली। जिलेभर के करीब 100 पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल खत्म होने की कगार पर है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिले में पेट्रोल और डीजल की कमी किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी। अधिकारी गुरुवार की देर रात डीजल और पेट्रोल की सप्लाई पहुंचने की बात कर रहे …
अमृत विचार, बरेली। जिलेभर के करीब 100 पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल खत्म होने की कगार पर है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिले में पेट्रोल और डीजल की कमी किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी। अधिकारी गुरुवार की देर रात डीजल और पेट्रोल की सप्लाई पहुंचने की बात कर रहे हैं।
जिले भर में विभिन्न पेट्रोलियम कंपनियों के करीब सवा दो सौ पेट्रोल पंप हैं। इनमें से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के 60 और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के करीब 50 पंप हैं। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से इन पेट्रोल पंप पर तेल की कमी का असर दिखने लगा है। हालांकि गुरुवार को शहर के सभी पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल मिल रहा था। डीएसओ नीरज सिंह ने बताया कि तेल की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उनके पास पर्याप्त इंतजाम है। हालांकि पेट्रोल पंप मालिकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: पीडब्ल्यूडी के जेई पर ऑफिस में जाकर ठेकेदार ने ताना तमंचा