शिक्षिका हत्याकांड: अभी भी अनसुलझी पहेली बना सुप्रिया वर्मा मर्डर केस, शिक्षक संघ पीछे हटा

शिक्षिका हत्याकांड: अभी भी अनसुलझी पहेली बना सुप्रिया वर्मा मर्डर केस, शिक्षक संघ पीछे हटा

अमृत विचार, अयोध्या। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा मर्डर केस में पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। हत्या के 16 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। उधर, हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी देने वाले शिक्षक संघ भी अब बैकफुट पर आ गए हैं। …

अमृत विचार, अयोध्या। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा मर्डर केस में पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। हत्या के 16 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। उधर, हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी देने वाले शिक्षक संघ भी अब बैकफुट पर आ गए हैं। इस हत्याकांड में पुलिस का यह रवैया जनमानस को भी साल रहा है, जबकि हर दूसरे तीसरे दिन पुलिस शीघ्र खुलासे का रटा-रटाया राग अलापने से नहीं चूक रही है।

एक जून को अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत श्रीरामपुरम कालोनी में शिक्षिका की बेरहमी से उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी मां के निमार्णाधीन मकान में कुछ देर के लिए अकेली थी। उस दौरान उसका पति व मां बैंक गए हुए थे। इस हत्याकांड के खुलासे में पेंच यह फंसा है कि उसे कोई क्लू ही नहीं मिल रहा है। आसपास के सीसीटीवी से लेकर घटना के दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ के बाद भी उसके हाथ खाली के खाली रहे।

एसओजी से लेकर कई धुरंधर लगाए गए लेकिन सब फेल साबित हुए। इतना ही नहीं प्राथमिक शिक्षक संघ और प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की ओर से कई बार अल्टीमेटम दिया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन दिया था। अब शिक्षक संगठन पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं। एक संघ के अध्यक्ष का तो कहना है कि अब स्कूल खुल गए ऐसे में क्या कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस भी मामले में समय बीतने के साथ उसके पूरा ठंडा होने का इंतजार कर रही है।

पढ़ें-अयोध्या: शिक्षिका हत्याकांड को लेकर बिफरे शिक्षक, पुलिस को दिया अल्टीमेटम