बरेली: फुट ओवरब्रिज के कार्य में तेजी, रखने लगे गर्डर

अमृत विचार, बरेली। सितंबर माह के बाद जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को रोड के उस पार वाले अस्पताल के परिसर में जाने के लिए जर्जर सड़क के हिचकोले नहीं झेलने पड़ेंगे, ऐसा इसलिए कि जिला अस्पताल में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के कार्य में तेजी आ गई है। बुधवार को यहां सड़क के …
अमृत विचार, बरेली। सितंबर माह के बाद जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को रोड के उस पार वाले अस्पताल के परिसर में जाने के लिए जर्जर सड़क के हिचकोले नहीं झेलने पड़ेंगे, ऐसा इसलिए कि जिला अस्पताल में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के कार्य में तेजी आ गई है। बुधवार को यहां सड़क के ऊपर से गुजरने वाले ब्रिज के एक हिस्से को गर्डर से जोड़ दिया गया है। जल्द ओवर ब्रिज पर सीढ़ियां बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
डीपीआर में बदलाव के चलते हुई देरीठ
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले साल ही फुट ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन निर्माण से पहले ही इसकी डीपीआर में कई बार बदलाव किए गए हैं जिसके चलते निर्माण कार्य में देरी हुई है, हालांकि निगम अधिकारियों के अनुसार तय समय सीमा में फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जाम से परेशान मरीज और तीमारदार
फुट ओवरब्रिज निर्माण के चलते जिला अस्पताल परिसर में बने हर्बल गार्डन के एक हिस्से में खोदाई कर दी गई हैं, वहीं अस्पताल की मुख्य सड़क भी निर्माण के चलते सकरी हो गई है। जिस कारण सड़क से गुजरने वाले वाहन और मरीजों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
डा. मेघ सिंह, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल-
फुट ओवरब्रिज निर्माण के कार्य ने तेजी पकड़ी है। तय समय निर्माण पूर्ण कर लिया जाता है तो मरीजों का काफी सहूलियत मिलेगी।