बरेली: कानून का राज है और हमेशा रहेगा- आईजी बरेली

अमृत विचार, बरेली। 17 जून को होने वाले प्रदर्शन को लेकर आईजी रमित शर्मा ने जिले के डिजिटल वालंटियर के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से उनके थाना क्षेत्र की हचलच के बारे में जानकारी जुटाई। उन्हें सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए। आईजी ने उनसे कहां कि वे भ्रामक सूचना फैलाने वालों …
अमृत विचार, बरेली। 17 जून को होने वाले प्रदर्शन को लेकर आईजी रमित शर्मा ने जिले के डिजिटल वालंटियर के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से उनके थाना क्षेत्र की हचलच के बारे में जानकारी जुटाई। उन्हें सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए। आईजी ने उनसे कहां कि वे भ्रामक सूचना फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को दें।
बैठक में मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। कानून का राज था और रहेगा। जाे भी खुराफात करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को आईजी के निर्देश पर जिले के हर थाना क्षेत्र से डिजिटल वालंटियर को पुलिस लाइन के रविंद्रालय में बुलाया गया। यह लोग अपने अपने थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में एक्टिव है और थाने के व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़े हैं।
सभी को समझाएं किसी के बहकावे में न आएं
मीटिंग में आए लोगों से आईजी ने कहा कि वे अपने घर के आस-पास रहने वालों को समझाएं कि वह किसी के बहकावे में न आएं। किसी तरह के प्रदर्शन में शामिल न हों। बच्चों और घर की महिलाओं को भी किसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए न भेजें।
रमित शर्मा, आईजी रेंज-
जो लोग कानून का पालन नहीं करेंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में छात्रों को राष्ट्रवाद की शिक्षा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन