काशीपुर: मकान पर कब्जा करने का आरोप, तहरीर सौंपी

काशीपुर: मकान पर कब्जा करने का आरोप, तहरीर सौंपी

काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षक ने पुत्रवधू व उसके परिजनों पर मकान कब्जाने का आरोप लगाया है। शिक्षक ने कहा कि स्वयं का मकान होते हुए वह परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा है। शिक्षक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर मकान खाली कराने की गुहार लगाई है। जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह …

काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षक ने पुत्रवधू व उसके परिजनों पर मकान कब्जाने का आरोप लगाया है। शिक्षक ने कहा कि स्वयं का मकान होते हुए वह परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा है। शिक्षक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर मकान खाली कराने की गुहार लगाई है।

जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी शिक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह और उसकी पत्नी कोरोना के मरीज रहे और काफी दिनों तक मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती रहे। कहा कि उसने अपने पुत्र का प्रेम विवाह 30 नवंबर 2020 को रुद्रपुर निवासी युवती से कराया। शादी के कुछ दिन बाद ही पुत्रवधू को घर का माहौल पसंद नहीं आया और परिवार के सदस्यों से लड़ना-झगड़ना शुरू कर दिया। वह बेटे पर माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाने लगी। 11 जनवरी 2021को उसने बेटे और पुत्रवधू को काशीपुर खाली पड़े बेटी के मकान में रहने भेज दिया। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। पुत्रवधु के पिता से शिकायत करने पर वह भी राजनीतिक रौब दिखाने लगे।

अगस्त 2021 में उसने न्यायालय के द्वारा बेटे से संबंध विच्छेद कर दिये। कहा कि पुत्रवधू व उसके पिता की धमकियों से परेशान होकर वह और उसका परिवार अपना मकान होते हुए भी अक्टूबर 2021 से किराये के मकान में रह रहे हैं। जबकि पुत्रवधु 30 अप्रैल 2022 तक उनके आवास-विकास स्थित मकान में अकेले रही।13 फरवरी 2022 को षड़यंत्र के तहत बिना काउंसलिंग कराये उसके व परिवार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। एक मई को पुत्रवधु के पिता सारा सामान लेकर रुद्रपुर चले गये और मकान में ताला लगाकर कब्जा कर लिया।