हल्द्वानी: 12 हजार की घूस लेते पकड़े गया वन विभाग का बाबू

हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पश्चिमि वन विभाग के डीएफओ बीएस साही के कार्यालय में तैनात उनके वैयक्तिक सहायक के तौर पर कार्यरत दिनेश कुमार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आरोपित से पुलिस पूछताछ में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पश्चिमि वन विभाग के डीएफओ बीएस साही के कार्यालय में तैनात उनके वैयक्तिक सहायक के तौर पर कार्यरत दिनेश कुमार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
आरोपित से पुलिस पूछताछ में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पर निजी खेत मे लगे पेड़ों को काटने की जांच कर अनुमति के लिए संस्तुति देने की जिम्मेदारी थी। बहरहाल इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है इससे पूर्व भी एक वन कर्मी पर घूस मांगने का आरोप लगा था।