बहराइच: एसडीएम सदर का सोनभद्र जिले में हुआ तबादला, अधिकारियों ने दी विदाई

बहराइच। सदर तहसील में तैनात एसडीएम सदर का तबादला सोनभद्र जनपद में सीडीओ के पद पर हुआ है। मंगलवार अधिकारियों ने एसडीएम को भावभीनी विदाई दी। जिले के सदर तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर आईएएस सौरभ गंगवार की तैनाती थी। बीते सप्ताह शासन ने एसडीएम का स्थानांतरण मुख्य विकास अधिकारी के पद पर सोनभद्र …
बहराइच। सदर तहसील में तैनात एसडीएम सदर का तबादला सोनभद्र जनपद में सीडीओ के पद पर हुआ है। मंगलवार अधिकारियों ने एसडीएम को भावभीनी विदाई दी। जिले के सदर तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर आईएएस सौरभ गंगवार की तैनाती थी। बीते सप्ताह शासन ने एसडीएम का स्थानांतरण मुख्य विकास अधिकारी के पद पर सोनभद्र जनपद में किया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, सीडीओ कविता मीना, एडीएम मनोज कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार निश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय और सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर भावभीनी विदाई दी। लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि जनपद में बहुत कुछ सीखने को मिला है।
इसका अनुभव जरूर दूसरे जनपद और जीवन में काम आयेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया। इस दौरान सभी तहसील के एसडीएम, तहसीलदार राजकुमार बैधा, डीडीओ राजेश कुमार निश्रा मौजूद रहे। संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम अली शाह ने किया।
यह भी पढ़ें:-यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने किया 71 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी सूची