बहराइच: जिला अस्पताल में बिजली कटौती से छाया अंधेरा, स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा असर

बहराइच: जिला अस्पताल में बिजली कटौती से छाया अंधेरा, स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा असर

बहराइच। शहर में मंगलवार को सुबह 10 बजे से ही बिजली काट दी गई। इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिला। जिला अस्पताल में ओपीडी अंधेरे में चली। जबकि पैथालॉजी में रिपोर्ट के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जनरेटर भी समय से नहीं चल सका। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क …

बहराइच। शहर में मंगलवार को सुबह 10 बजे से ही बिजली काट दी गई। इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिला। जिला अस्पताल में ओपीडी अंधेरे में चली। जबकि पैथालॉजी में रिपोर्ट के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जनरेटर भी समय से नहीं चल सका।

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय की स्थिति दिनोदिन खराब होती जा रही है। कहीं स्वास्थ्य कर्मियों की शिथिलता सामने आती है तो कहीं बिजली जाने पर सभी व्यवस्थाएं ठप हो जाती हैं। कुछ यही हाल मंगलवार को भी हुआ। बिजली विभाग की ओर से सुबह 10 बजे कटौती कर दी गई। ऐसे में जिला अस्पताल में अंधेरा छा गया।

चिकित्सक अंधेरे में ओपीडी करने को विवश हुए। फिजिशियन, हड्डी रोग, दांत विभाग समेत अन्य ओपीडी रूम में अंधेरा छा गया। वहीं सबसे अधिक दिक्कत पैथालॉजी रिपोर्ट लेने वाले लोगों को हुई। बिजली जाते ही कंप्यूटर और अन्य मशीन बंद हो गई। रिपोर्ट लेने वाले लोगों की लंबी कतारें लग गई।

सभी बिजली आने का इंतजार करते रहे। वहीं बिजली जाने के बाद जनरेटर चालू किया गया, लेकिन जनरेटर ने भी धोखा दे दिया। जिससे सभी को परेशानी हुई। लोग गर्मी से व्याकुल दिखे।

पढ़ें- हल्द्वानी: टैबलेट का फर्जी बिल लेकर पहुंचे 10 विद्यार्थी, चेतावनी देकर पक्के बिल लाने को कहा