हिरासत में लिए जाने के बाद सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सीएम को पीटा जा रहा है, पूर्व गृह मंत्री की हड्डी तोड़ दी गई

हिरासत में लिए जाने के बाद सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सीएम को पीटा जा रहा है, पूर्व गृह मंत्री की हड्डी तोड़ दी गई

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की राहुल गांधी से आज भी पूछताछ जारी है। इधर, राहुल गांधी के पार्टी ऑफिस से ईडी दफ्तर के लिए निकलते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया है, और उन्हें …

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की राहुल गांधी से आज भी पूछताछ जारी है। इधर, राहुल गांधी के पार्टी ऑफिस से ईडी दफ्तर के लिए निकलते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया है, और उन्हें बस में भरकर दूसरी जगहों पर ले जाया जा रहा है। वहीं इस बीच, कांग्रेस ऑफिस के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को घसीटा जा रहा है। पूर्व गृह मंत्री की हड्डी तोड़ दी गई। इससे पहले, कांग्रेस ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है कि उन्होंने किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाई तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा।

ये भी पढ़ें- लालू के विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका, एके-47 और मैगजीन मामले में दोषी करार